ये कैसे पता करें कि हमारे लिए कौन सा क्षेत्र सर्वोत्तम रहेगा ?
Before Reading this watch this .*ppt :
हर व्यक्ति कुछ खास गुणों व हुनर के साथ होता है और जो व्यक्ति इनके अनुरूप ही समाज को अपनी सेवाएँ देता है, वही जीवन मे सफल होता है।
जरा सोचिये ….!!!
एक महीने की छुट्टी बिताने के लिए व्यक्ति प्रायः एक से दो हफ्ते तक का समय लेता है, लेकिन अपना जीवन, अपना करियर, सफल बनाने का निर्णय मात्र एक से दो घंन्टे मे ले लेता है। अगर आप को यह सही लग रहा है तो आगे पढने की कोई आवष्यकता नहीं है।
लेकिन अगर सही नहीं लग रहा है, तो हर छात्र के लिये ये जानना बहुत जरूरी है, कि उसे किस क्षेत्र मे नौकरी की तलाष करनी चाहिये और उसी मे वह सफल हो सकता है। हर व्यक्ति, हर क्षेत्र मे सफल नहीं हो सकता है। अब प्रश्न यह है कि करियर निर्धारण कैसे करें? वस्तुतः इसके निम्नलिखित चरण होते है।
स्वयं को पहचाने अपनी प्रकियाः आप अपने हुनर और अपने गुणों को पहचाने जिसके लिये आपको एक सही करियर काउन्सॅलर की जरूरत पडती है़.
मूलतः कुछ प्रश्न ऐसे होते है जिनके उतर आपको खुद ढूढने पडते है, जैसे आपके लिये मूल्य क्या है? किन चीजों को आप सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते है,आपके अन्दर किस तरह के विकल्प है। सामान्य से हटकर आपके अन्दर क्या है? और भी बहुत सारी चीजे है। जो आपको स्वंय मे तलाषनी है। कम से कम सिर्फ अपने साथ एक पूरा 24 घंन्टे बिताये बहुत सारी चीजे आपको खुद ही समझ मे आ जायेगी ।
बाजार मै उपलब्ध विकल्पों की जानकारी ।
कोई भी निर्णय लेने से पहले यह अत्यन्त आवष्यक है कि आप बाजार मै उपल्ब्ध सभी विकल्पो के बारे में कम से कम जान तो लें। सामान्यतः बच्चों को 12वीं के बाद मुष्किल से 20-30 विभिन्न क्षेत्र मालूम है, जहाँ वह इॅण्टर पास करनें के बाद जा सकते हैं। जबकि वास्तव मै यह संख्या 628 है। बिना पूरी जानकारी के लिए। हुआ निर्णय प्रायः गलत ही होता है।
तीसरे चरण मे हमे उन विकल्पों का चयन करना है जिसमें हमारी रूचि हो या हमे काम करना अच्छा लगे। इसका मतलब यह है कि आप जब उस काम को कर रहें हों तो आप को कुछ भी और करना पसन्द न हो। इस तरह से अपके पास सारे विकल्पों मे से मात्र कुल 10 से 15 विकल्प बचेगे है, अब इन 10 से 15 क्षेत्रो के नियुक्तिकर्ताओं की क्या आवष्यकताये है, और आप इन आवष्यकतावों को आप कैसे पूरा करते है? इन विषयों पर एक अघ्ययन आवष्यक है। इस अघ्ययन के बाद आपके पास तीन से चार विकल्प बचेंगे, जिसमे कि आप काम करना चाहेगें। अब जो विकल्प बचे है। उन क्षेत्रों मे जो लोग पहले से ही काम कर रहे है, के साथ एक साक्षात्कार आवष्यक है जिसमे कुछ प्रष्नों के उत्तर आपको ढूढने है। आपको इस नौकरी को पाने मे सफलता कैसे मिली ? आप को इस क्षेत्र मे जाॅब कर के कैसा लग रहा है? इस जाॅब मै आपको सबसे अच्छा और सबसे बुरा क्या लगता है? इन साक्षातकार के बाद आपके पास सिर्फ एक विकल्प बचेगा जिसमे आप वास्तव मे जाना चाहते है, ध्यान रहे कुछ चीजे सबकों आकृष्ट करती है, उससे भ्रमित न हो उदाहरण के तौर पर फिल्मों मे हीरो का किरदार।
अतः आपके पास कुल मिलाकर एक विकल्प बचेगा जो कि आपका संकल्प होगा।
No comments:
Post a Comment